
Indian Police Force Review: सिद्धार्थ की पर्सनालिटी, दमदार शिल्पा शेट्टी भी नहीं फूंक सके बोरियत भरे शो में जान
AajTak
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में लेटेस्ट एंट्री बनकर आया है उनका शो- इंडियन पुलिस फोर्स. सिद्धार्थ मल्होत्रा के लीड रोल वाले इस शो से उम्मीद थी कि ये रोहित शेट्टी की पुलिसिया फिल्मों के मजे को और आगे ले जाएगा. क्या शो ऐसा कर पाया? आइए बताते हैं इस रिव्यू में...
रोहित शेट्टी की पिछली रिलीज 'सूर्यवंशी' बहुत से लोगों को बहुत लंबी लगी थी. अक्षय कुमार की फिल्म में रोहित के पिछले भौकाली कॉप सिंघम और सिम्बा की एंट्री से पहले मामला बहुत सुस्त लग रहा था, तूफानी एक्शन होने के बावजूद. लेकिन 'इंडियन पुलिस फोर्स' देखने के बाद आपको 'सूर्यवंशी' अच्छी लगने लगेगी, क्योंकि आपको समझ आ जाएगा कि रोहित मूड में आ जाएं तो किस हद तक बोर कर सकते हैं!
रोहित का कॉप यूनिवर्स, जो अब इंटरनेशनल होने की तमन्ना में कुलांचे भर रहा है, 'इंडियन पुलिस फोर्स' तक आते-आते लॉजिक से परे जा चुका है. 'सिंघम', 'सिम्बा' और 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्मों की आलोचना में अबतक एक बड़ा पॉइंट ये था कि रोहित अपने हीरो को 'वन मैन आर्मी' बना देते हैं और ऐसा लगता है कि बाकी फोर्स बस खड़े रहने के लिए है. 'इंडियन पुलिस फोर्स' में मामला उल्टा है, एक हीरो की बजाय पुलिस फोर्स के काम को ट्रिब्यूट देने की कोशिश की गई है. लेकिन रोहित की पुलिस फोर्स जिस तरह लॉजिक को धता बताने वाली चीजें कर रही है, उससे अच्छा था कि वे चुपचाप खड़े ही रहते.
प्लॉट वगैरह शो का इंजन दिल्ली में हुए सीरियल बम ब्लास्ट से स्टार्ट होता है. दिल्ली पुलिस के सुपरकॉप कबीर मलिक (सिद्धार्थ मल्होत्रा) और उसके सीनियर विक्रम बख्शी (विवेक ओबेरॉय) एंट्री लेते हैं और दो जगह मिले जिन्दा बमों को निपटाते हैं. और 'पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं' की पारंपरिक उद्घोषणा के साथ जांच शुरू हो जाती है.
दिल्ली पुलिस की मदद करने गुजरात पुलिस की स्पेशल सेल से एक ऑफिसर तारा शेट्टी (शिल्पा शेट्टी) आती हैं और एकदम 90s स्टाइल फिल्मों की तरह डायलॉगबाजी में आपको बताया जाता है कि तारा और विक्रम ट्रेनिंग में साथ थे. और उनमें अपने-अपने काम करने के स्टाइल को लेकर एक तनातनी रहती है, जिसे रूटीन से भी ज्यादा घिस चुके बातचीत के स्टाइल में दिखाया जाता है. इनके साथ एक तीसरा भी था, जिसकी एंट्री कहानी में बहुत बाद में होती है और आपको समझ नहीं आता कि इस किरदार को क्यों हाइप कर रहे थे? ब्लास्ट के मास्टरमाइंड को पकड़ने निकले ये लोग चकमा खा जाते हैं और वो आतंकवादी आगे के मिशन पर निकल पड़ता है. तो सवाल ये है कि क्या ये टीम उसे रोक पाएगी?
इसी बीच शो का फोकस कबीर की पर्सनल लाइफ, कहानी के विलेन की लव स्टोरी और फिर बैक स्टोरी पर भी जाता है. लेकिन ये सबकुछ इतना रूटीन है कि आपको अंदाजा लगाने के लिए शो देखने की भी जरूरत नहीं है. टिपिकल रोहित शेट्टी टेम्पलेट स्टाइल में कहानी चलती है कि हीरो की जिंदगी में एक पर्सनल लोचा होगा. उसके साथी ऑफिसर की जान जाएगी और कहानी का विलेन भी इसलिए आतंकी बना है क्योंकि उसने पास्ट में दंगे देखे हैं और अपनों को खोया है. वही फॉर्मूला जो 90s के समय से घिसा चला आ रहा है!
भूल-चूक लेनी-देनी VFX का हद से ज्यादा इस्तेमाल, आंखों पर भारी लगने वाले कलर् और एक ही मिनट में आंखों को नकली लग जाने वाले सेट्स 'इंडियन पुलिस फोर्स' का एस्थेटिक सेन्स पूरी तरह खराब कर देते हैं. एक तो रोहित शेट्टी का हर पुलिस ऑफिसर ऐसे कपड़े पहने हुए है जैसे अभी शर्ट फटेगी और उसमें से 'हल्क' बाहर आएगा.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.