
Indian Idol Winner ऋषि सिंह: 'शो के बीच पता चला अडॉप्टेड चाइल्ड हूं, इस खबर से टूट गया था'
AajTak
Indian Idol Winner ऋषि सिंह अपनी इस अचीवमेंट का श्रेय पैरेंट्स को देते हैं. बता दें, शो के दौरान ही ऋषि को इस बात का पता चला था कि वे एक अडॉप्टेड चाइल्ड हैं. इस इंफोर्मेशन ने ऋषि को थोड़ा डिस्टर्ब भी कर दिया था. अब ऋषि हमसे इस पर खुलकर बातचीत करते हैं.
इंडियन आइडल की ट्रॉफी जीतने के दूसरे दिन ऋषि सिंह अपनी जन्मभूमि आयोध्या पहुंचे. होम टाउन में ऋषि का स्वागत बड़े ही भव्य तरीके से हुआ. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाने के लिए स्टेट के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ की ओर से भी ऋषि को ढेर सारी शुभकामनाएं मिली हैं. ऋषि हमसे अपनी इंडियन आइडल की जर्नी और सक्सेस पर दिल खोलकर बातचीत करते हैं.
योगी जी के ट्वीट से मेरे पैरेंट्स बहुत खुश हैं इंडियन आइडल की जर्नी पर ऋषि कहते हैं, इस सफर को शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है. जर्नी तो ऐसी है कि मुझे यहां काफी कुछ सीखने को मिला है. जो सीख रही है, वो जिंदगीभर मेरे काम आने वाली है. इस सफर में जिन्होंने भी मेरा साथ दिया है, उनका तहे दिल से शुक्रिया, शायद उनकी दुआ ही है जिसकी वजह से मैं ये ट्रॉफी जीत पाया हूं. यूपी के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर ऋषि कहते हैं, मैं आयोध्या अभी लखनऊ ही पहुंचा हूं. मैंने उनका ट्वीट देखा, तो बहुत ही खुशी हुई है. उनके यहां से ट्वीट आना वाकई में मेरे लिए बड़ी बात है. मैं तो इसे अपनी उपलब्धि ही कहूंगा. यह देखकर मुझसे ज्यादा मेरे परिवारवाले खुश हैं. फिलहाल मैं अभी लखनऊ में हूं, तो मेरी कोशिश यही होगी कि मैं उनसे एक बार जाकर मिलूं.
पहले ट्राई में हो गया था रिजेक्ट इस पर ऋषि बताते हैं, मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मेरे पैरेंट्स ने हमेशा मेरे अनकन्वेंशनल सपनों को सपोर्ट किया है. बल्कि वो तो हमेशा मुझे सपोर्ट ही किया करते थे. मैं आज जो कुछ भी हूं, इसमें उनका ही हाथ है. मैं म्यूजिक तो बचपन से फॉलो कर रहा हूं लेकिन इंडियन आइडल के स्टेज पर मेरे आने का मकसद बस यही था कि मुझे और मेरे टैलेंट को लोगों के बीच पहचान मिले. मैंने इससे पहले भी इंडियन आइडल के सीजन 11 में पार्टिसिपेट करने की कोशिश की थी, लेकिन ऑडिशन राउंड में ही रिजेक्ट हो गया था. जब आप रिजेक्ट हो जाते हो, तो दिल वाकई में टूटता है, थॉट्स भी आते थे कि शायद मेरे लिए ये बना ही नहीं है. हालांकि मैंने इसे चैलेंज की तरह लिया था, मुझमें जिद्द थी कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं इस शो में पार्टिसिपेट तो करके ही रहूंगा.
अडॉप्शन की खबर ने शॉक्ड कर दिया था बता दें, ऋषि को शो के दौरान ही इस बात का पता चला था कि वो अपने पैरेंट्स के अडॉप्टेड चाइल्ड हैं. इस इंफोर्मेशन से ऋषि काफी शॉक्ड भी हो गए थे. स्टेज पर उस वक्त वो कैसा महसूस कर रहे थे? इसके बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा- उस वक्त मेरे लिए इस बात को महसूस कर पाना बहुत मुश्किल था. सच्चाई को जानकर मैं बहुत शॉक्ड हो गया था. समझ नहीं आया था कि मैं इस पर कैसे रिएक्ट करूं, मैं बहुत रोया था. हालांकि मुझे वहां लोगों ने समझाया और कहा कि तुम लकी हो. मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मेरे पैरेंट्स नेमत बनकर मेरी जिंदगी में आए हैं, मैं उनका जिंदगीभर कर्जदार रहूंगा.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.