Indian Idol 13: गरीबी में बिताए दिनों को याद कर रो पड़ीं फराह खान, स्टोर रूम में काटे थे 6 साल
AajTak
इंडियन आइडल में फराह खान का इमोशनल साइड दिखेगा. फराह स्ट्रगल के दिनों को याद कर भावुक होंगी. फराह कहती हैं- हमारे पास घर नहीं था. साजिद, मैं और मेरी मां एक स्टोर रूम में रहे हैं 6 साल. फराह खान का ये खुलासा सेट पर हर किसी को चौंका देता है. फराह की आंखों में आंसू होते हैं.
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 को काफी पसंद किया जा रहा है. शो टीआरपी चार्ट में भी बराबर बना हुआ है. इंडियन आइडल में जल्द आपको नए साल का जश्न देखने को मिलेगा. इससे पहले अपकमिंग वीकेंड में फराह खान स्पेशल एपिसोड टेलीकास्ट होगा. फराह की फिल्मों के गाने कंटेस्टेंट्स गाएंगे. शो में ढेर सारी मस्ती और धमाल होगा.
इंडियन आइडल में गेस्ट बनीं फराह खान
लेकिन फन के बीच फराह खान का इमोशनल साइड भी दिखेगा. शो में आप जानी मानी डायरेक्टर फराह खान को इमोशनल होते हुए देखेंगे. फराह खान अपने और परिवार के स्ट्रगल के दिनों को याद कर भावुक होंगी. प्रोमो में दिखाया गया है कि फराह की जबरदस्त एंट्री होती है. तालियों के साथ उनका शो में स्वागत किया जाता है. कंटेस्टेंट बिदिपता की शानदार गायिकी उनके रोंगटे खड़े कर देती हैं. उनके टैलेंट की वो कायल हो जाती हैं. इसके बाद वो पुराने दिनों को याद कर इमोशनल होती दिखती हैं.
क्यों रो पड़ीं फराह खान?
फराह कहती हैं- हमारे पास घर नहीं था. साजिद, मैं और मेरी मां एक स्टोर रूम में रहे हैं 6 साल. फराह खान का ये खुलासा सेट पर हर किसी को चौंका देता है. फराह की आंखों में आंसू होते हैं. वे रो पड़ती हैं. फराह को रोता देख सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल डडलानी उन्हें हिम्मत देते हुए गले से लगाते हैं. इंडियन आइडल का ये स्पेशल एपिसोड अपकमिंग शनिवार को टेलीकास्ट होगा.
फराह ने लिया बिदिपता का ऑडिशन
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.