Indian Idol 12: राखी सावंत का धमाकेदार लावणी डांस, सोफिया हयात-विंदू दारा सिंह हुए इंप्रेस
AajTak
राखी सावंत के इस परफॉर्मेंस पर इंडियन आइडल 12 का सेट तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा था. राखी के इस डांस पर सोशल मीडिया में भी जमकर तारीफों की बरसात हुई है.
राखी सावंत के जलवे आज भी बरकरार हैं और इसका सबूत वे समय-समय पर देती रहती हैं. हाल ही में इंडियन आइडल 12 के मंच पर राखी ने लावणी डांस कर दर्शकों के होश उड़ा दिए थे. मराठी लुक में राखी सावंत ने स्टेप्स से लेकर एक्सप्रेशन तक, सब कुछ लावणी में पिरोया. अब उनके इस परफॉर्मेंस पर सोफिया हयात और विंदू दारा सिंह ने भी उनकी तारीफ की है. राखी सावंत के इस परफॉर्मेंस पर इंडियन आइडल 12 का सेट तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा था. राखी के इस डांस पर सोशल मीडिया में भी जमकर तारीफों की बरसात हुई है. सोफिया हयात ने एक नहीं दो नहीं बल्कि पांच हार्ट आई वाली इमोजी शेयर की. विंदू दारा सिंह ने कहा- पूरे मूड और एंटरटेनमेंट के फ्लो में....गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.