Indian Army: Jammu Kashmir Light Infantry में सैनिक बने 614 रिक्रूट, देश सेवा की ली शपथ
Zee News
श्रीनगर (Srinagar) के बाना सिंह परेड ग्राउंड में शुक्रवार सुबह 614 रिक्रूट एक साल की बेहद मुश्किल ट्रेनिंग पूरी करके जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेंट्री (Jammu Kashmir Light Infantry) में सैनिक बन गए.
श्रीनगर: श्रीनगर (Srinagar) के बाना सिंह परेड ग्राउंड में शुक्रवार सुबह 614 रिक्रूट एक साल की बेहद मुश्किल ट्रेनिंग पूरी करके जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेंट्री (Jammu Kashmir Light Infantry) में सैनिक बन गए. इस रेजिमेंट में जम्मू-कश्मीर के युवा भर्ती होते हैं और इस बार रिकॉर्ड तादाद में युवाओं ने देश की रक्षा का यह रास्ता चुना. आतंकवाद के चंगुल से निकलने और आम कश्मीरी के देश की मुख्यधारा में शामिल होने का ये एक और शानदार सबूत है. जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेंट्री (Jammu Kashmir Light Infantry) में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के हर क्षेत्र और धर्म के सैनिक भर्ती होते हैं. इस बैच में रिक्रूट साहिर कुमार को ओवर आल बेस्ट रिक्रूट चुना गया और उन्हें शेरे कश्मीर स्वार्ड ऑफ ऑनर के साथ त्रिवेणी सिंह मेडल प्रदान किया गया.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?