India vs West Indies 1st Test Day 2 Score: यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा का कहर नहीं भूल पाएगी वेस्टइंडीज... बने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स
AajTak
वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से कहर बरपा दिया. उन्होंने अकेले ही शतकीय पारी खेलकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. उनके साथ मिलकर कप्तान रोहित शर्मा ने भी कैरेबियन गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और अपना भी शतक पूरा किया.
India vs West Indies 1st Test Day 2 Score: वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से कहर बरपा दिया. उन्होंने अकेले ही शतकीय पारी खेलकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. उनके साथ मिलकर कप्तान रोहित शर्मा ने भी कैरेबियन गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और अपना भी शतक पूरा किया.
दरअसल, टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका में खेला जा रहा है. मैच में दूसरे दिन (13 जुलाई) का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 2 विकेट पर 312 रन बना लिए हैं. ओपनर यशस्वी जायसवाल (143) और विराट कोहली (36) नाबाद हैं.
वेस्टइंडीज पर बनाई 162 रनों की मजबूत बढ़ता
मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और पूरी टीम पहले ही दिन 150 रनों पर सिमट गई थी. इस तरह टीम इंडिया पहली पारी में अब तक मेजबान टीम वेस्टइंडीज पर 162 रनों की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम के लिए पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 221 गेंदों पर 103 रनों की शतकीय पारी खेली.
जबकि युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी ने 350 गेंदों पर नाबाद 143 रन जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने 14 चौके लगाए. इस पारी के साथ ही यशस्वी ने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
India end day two in a commanding position thanks to Yashasvi Jaiswal's century on Test debut 👏#WTC25 | #WIvIND | 📝: https://t.co/gPEvNeiqUe pic.twitter.com/zvJDyp4qew
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.