India vs South Africa T20 Series: हुनर से भरी है टीम इंडिया की युवा चुनौती, नजरअंदाज करना मुश्किल
AajTak
भारतीय चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया है, जो ऑस्ट्रेलिया सीरीज का भी हिस्सा थे. टी20 स्क्वॉड में रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे होनहार प्लेयर हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को तीन टी20, इतने ही वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. दोनों देशों के बीच पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका शुरुआती मैच 10 दिसंबर को डरबन में होना है. इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभालेंगे.
टी20 सीरीज में इन युवाओं पर रहेगी जिम्मेदारी
देखा जाए तो भारतीय चयनकर्ताओं ने टी20 सीरीज के लिए ज्यादातार उन्हीं खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया है, जो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी टीम का हिस्सा थे. टी20 स्क्वॉड में रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे होनहार युवा प्लेयर हैं. इन पांचों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया था. अब उनके पास साउथ अफ्रीकी जमीन पर अपनी छाप छोड़ने का मौका है.
Hello 👋 from Durban. Our venue for the 1st T20I against South Africa.#SAvIND pic.twitter.com/9AfZPCChkB
टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से अहम है ये सीरीज
साउथ अफ्रीकी की पिचें तेज गेंदबाजों के अनुकूल होती हैं, ऐसे में टी20 सीरीज में भारत के युवा बल्लेबाजों की असली परीक्षा होने वाली है. ये देखना होगा कि भारतीय बल्लेबाज पेस और बाउंस से कैसे मुकाबला करते हैं. उधर ये भी देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय गेंदबाज अफ्रीकी पिच से किस प्रकार की मदद हासिल कर पाते हैं. अगर युवा खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका में सफलता प्राप्त कर ली, तो आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें नजरअंदाज करना काफी मुश्किल होगा. नतीजे कुछ भी हों, साउथ अफ्रीका टूर के जरिए उन्हें निखरने का मौका मिलेगा.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.