India vs Pakistan T20 World Cup 2024 Match: भारत-पाकिस्तान टी20 मैच पर आतंकी खतरा, ISIS ने दी धमकी! न्यूयॉर्क में जमीन से हवा तक बढ़ाई गई सुरक्षा
AajTak
भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. ऐसी रिपोर्ट हैं कि इस मैच में आतंकी हमला हो सकता है. इसी को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का बयान आया है.
India Vs Pakistan T20 World Cup Match Security: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून हाईप्रोफाइल मुकाबला होना है. इस मैच से से पहले न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में मौजूद नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.
ऐसा बताया जा रहा है कि इस मैच में आतंकी हमला हो सकता है, इस लेकर सुरक्षाकर्मी संभावित हमले की संभावना को देखते हुए पूरी तैयारी कर रहे हैं. इस मैच में किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए व्यापक उपाय कर रहे हैं. इस मैच के लिए पुलिस की मौजूदगी जमीन से लेकर हवा में रहेगी.
दरअसल, रिपोर्टों के मुताबिक ISIS-K ने 'लोन वुल्फ' अटैक की बात कही है. इसमें ISIS की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें स्वतंत्र हमलावरों से मैच में बाधा पहुंचाने को कहा गया है. इस पूरे मामले को लेकर नासाऊ काउंटी के पुलिस कमिश्नर पैट्रिक राइडर ने धमकी की पुष्टि की और सुरक्षा उपायों के बारे में बताया है.
Nassau County International Stadium, New York 📍 5/6 pic.twitter.com/bR79SKmaih
विकिपीडिया के अनुसार, लोन वुल्फ' अटैक एक विशेष प्रकार का सामूहिक हत्याकांड है, जो किसी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक स्थान पर खुद ही प्लानिंग बनाकर किया जाता है.
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने भी भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़ी सुरक्षा को लेकर कहा वह यह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं, ताकि यह मैच सुचारु रूप से हो सके. गवर्नर के कार्यालय के एक बयान के अनुसार, पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है. खुफिया जानकारी के अनुसार, वर्तमान में मैच को लेकर कोई सुरक्षा खतरा नहीं है.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.