India-UAE FTA: भारत और ब्रिटेन मिलाने जा रहे हैं हाथ, दिवाली से पहले होगी ये बिग डील!
AajTak
पिछले महीने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत दौरे पर थे, उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद एफटीए के लिए अक्टूबर में दिवाली तक की समयसीमा तय की गई थी
भारत (India) और ब्रिटेन (Britain) के बीच बड़ा कारोबारी समझौता (Business Deal) होने जा रहा है. दरअसल, पिछले महीने जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) भारत दौरे पर आए थे, तभी इस डील को लेकर बड़े फैसले लिए गए थे. ब्रिटेन दौरे पर पहुंचे वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि जिस तरह से दोनों देशों के डेलिगेशन के बीच बातें चल रही हैं, उसे देखते हुए कहा जाता सकता है कि भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता (Free Trade Agreement-FTA) दिवाली तक तैयार हो सकता है और संभव है कि अंतरिम समझौते की आवश्यकता ही न पड़े.
भारत-ब्रिटेन के बीच कारोबारी समझौते
पीयूष गोयल दावोस (DAVOS) में विश्व आर्थिक मंच (WEF) की सालाना बैठक में शामिल होने के बाद लंदन पहुंचे, जहां वे FTA के चौथे दौर की वार्ता से पहले हितधारकों और कारोबारी जगत के लोगों से संवाद करेंगे. यह वार्ता 13 जून को ब्रिटेन में प्रस्तावित है.
बता दें, इंडिया ग्लोबल फोरम (India Global Forum) का सालाना कार्यक्रम 'यूक्रे-इंडिया वीक' 27 जून से शुरू होने वाला है, उससे पहले गुरुवार की शाम को आयोजित एक कार्यक्रम में गोयल ने ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त अरब अमीरात के साथ तेज गति से हुए एफटीए का जिक्र किया और कहा कि यह संकेत है कि चीजें सही दिशा में चल रही हैं.
कई देशों के साथ FTA की तैयारी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कई देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा, 'कनाडा के साथ भी अंतरिम समझौता होने वाला है. ब्रिटेन के साथ भी अंतरिम समझौता करने पर सहमति बनी थी. लेकिन जिस तरह से चीजें चल रही हैं, हमें लगता है कि दिवाली तक हम ब्रिटेन के साथ पूर्ण एफटीए कर लेंगे. इसे लेकर हमारे बीच बैठकें हो रही हैं जो अच्छी रही हैं.'
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...