India Today Woman Summit 2021: जब भूमि पेडनेकर को मिली थी महज 5 प्रतिशत सैलरी, किया खुलासा
AajTak
भूमि ने बताया कि वह शुरू से ही एक्टिंग करना चाहती थीं, लेकिन बहुत से ऐसे लोग थे जिन्होंने उन्हें ऐसा ना करने की सलाह दी थी. भूमि को खुदपर भी पूरी तरह भरोसा नहीं था क्योंकि वह फिल्मों में आमतौर पर दिखने वाली गोरी चिट्टी लड़की नहीं थीं. उन्होंने कहा- मैं अपने सिनेमा के जरिए बदलाव लाना चाहती थी, जनता को सीख देना चाहती थी कि वो जैसे हैं अच्छे हैं. मैं ब्यूटी को अलग नॉर्म देना चाहती थी. आपको एक्ट्रेस बनने के लिए या अपने मन का कुछ और करने के लिए गोरा चिट्टा होने की जरूरत नहीं है.
India Today Woman Summit 2021 में भूमि पेडनेकर ने शिरकत की. इस लाइव शो में भूमि पेडनेकर ने सेशन Wonder Woman: She Dares, She Speaks में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने मॉडरेटर नबीला जमाल के साथ अपने बॉलीवुड करियर, इंडस्ट्री में मेल और फीमेल आर्टिस्ट की सैलरी में फर्क और सुंदरता को अलग परिभाषा देने के बारे में बात की. सुंदरता की नई परिभाषागुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.