India Cricket Team T20 World Cup 2024: विराट कोहली बाहर, हार्दिक की जगह क्रुणाल पंड्या को मौका... टी20 वर्ल्ड कप के लिए संजय मांजरेकर की टीम में कई चौंकाने वाले नाम
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर तमाम दिग्गज अपने फेवरेट प्लेयर्स चुन रहे हैं. अब इसी क्रम में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने भी अपने फेवरेट 15 खिलाड़ी चुने हैं. मांजरेकर की टीम में विराट कोहली को जगह नहीं मिली है. वहीं हार्दिक पंड्या भी संजय मांजरेकर की टीम से नदारद हैं.
Sanjay Manjrekar's India's T20 World Cup 2024 squad: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024 ) का आगाज जून में होगा. इसके लिए अब भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी अपने फेवरेट 15 खिलाड़ियों का स्क्वॉड बता रहे हैं. ताजा क्रम में संजय मांजरेकर ने भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी फेवरेट टीम घोषित की है.
मांजरेकर ने जो टीम टीम बनाई है, उसमें विराट कोहली बाहर हैं. वहीं हार्दिक पंड्या की जगह उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या को जगह दी गई है. इसके अलावा इस टीम में लखनऊ के स्पीड स्टार मयंक यादव को भी जगह मिली है.
संजय मांजरेकर ने विराट कोहली को जगह ना देकर चौंकाया है. क्योंकि कोहली आईपीएल में गजब फॉर्म में चल रहे हैं. किंग कोहली आईपीएल में अभी ऑरेन्ज कैप होल्डर बने हुए हैं. उन्होंने अब तक 9 आईपीएल मैचों में 61.43 के एवरेज और 145.76 के स्ट्राइक रेट से कुल 430 रन बटोरे हैं. ऐसे में संजय मांजरेकर इस सेलेक्शन प्रोसेस से कई सवाल भी उठे हैं.
मांजरेकर ने संभवत: 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेली गई पारी के आधार पर विराट कोहली को जगह नहीं दी है. कोहली ने SRH के खिलाफ 43 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 118.60 रहा.
पर, यहां ध्यान देने की जरूरत है 2 साल पहले यही कोहली थे, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में 53 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली थी. तब भारतीय टीम 32 रनों पर 4 विकेट गिरने के बाद 160 रन चेज कर रही थी.
#IncredibleStarCast expert #SanjayManjrekar picks his fab 15 #TeamIndia's squad for the #T20WorldCup2024 💪 Participate in the biggest opinion poll ever on our social media handles (23rd April- 1st May) and let your choices be heard! 🎤#VisaToWorldCup pic.twitter.com/NC3Au3ZPYZ
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.