India China Standoff: भारत-चीन के बीच हुई 13वें दौर की बातचीत, इन बातों पर बनी सहमति
Zee News
India China Standoff: एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्ष गोगरा के क्षेत्र में डिसइंग्जेमेंट पर सहमत हुए. इस क्षेत्र में सैनिक पिछले साल मई से आमने-सामने की स्थिति में हैं.
नई दिल्ली: India China Standoff: भारत (India) और चीन (China) ने पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में अपने सीमा विवाद (Border Dispute) को सुलझाने के लिए रविवार को चीन की ओर से मोल्डो में 13वें दौर की कोर कमांडर स्तर की वार्ता की. दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर समग्र रूप से तनाव कम करने पर चर्चा की.
हॉट स्प्रिंग और देपसांग की स्थिति पर हुई बातचीत इस दौरान अन्य हॉट स्प्रिंग और 900 वर्ग किमी देपसांग मैदानों पर विचार-विमर्श हुआ. दोनों देशों के गोगरा में फ्रिक्शन पैट्रोलिंग पॉइंट (पीपी) 17 से सैनिकों को वापस बुलाने के महीनों बाद यह बातचीत हुई.