India@100: भारत में 1536 कानून, जो व्यापार को करते हैं नियंत्रित
AajTak
बिजनेस टुडे के इंडिया@100 समिट के दौरान 'Regulatory Cholesterol' पर चर्चा में बीएमआर लीगल के फाउंडर मुकेश बुटानी ने कहा कि जहां कोई एक 'कोलेस्ट्रॉल' को सामान्य नहीं कर सकता है, भारत ओवर रेगुलेटेड है और सबसे बड़ा मुद्दा नौकरशाही में सुधार है.
आजतक के सहयोगी चैनल बिजनेस टुडे के India@100 समिट के दौरान आयोजित Regulatory Cholesterol पैनल डिस्कशन के दौरान ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के उपाध्यक्ष गौतम चिकरमाने ने आंकड़े पेश करते हुए बताया कि भारत में कारोबारी जगत पर नियंत्रण के लिए कितने कानून मौजूद हैं. इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए उनके साथ बीएमआर लीगल के फाउंडर, मुकेश बुटानी समेत अन्य मेहमान मौजूद थे.
कई कानूनों में कारवास की धाराएं
चिकरमाने ने कहा कि भारत में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से व्यापार करने को नियंत्रित करने वाले कुल 1,536 कानून हैं. इन कानूनों में से कुछ केंद्र में और कुछ राज्य स्तर पर अधिनियमित हैं. इनके तहत कुल 69,233 अनुपालनों का पालन व्यवसायों को करना होता है. उन्होंने कहा कि इनमें से आधे कानून ऐसे भी हैं, जिनमें कारावास की धाराएं मौजूद हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भारत में 6.3 करोड़ उद्यम हैं, जबकि औपचारिक क्षेत्र में सिर्फ 10 लाख उद्यम हैं.
'Regulatory Cholesterol' पर चर्चा के दौरान बीएमआर लीगल के फाउंडर मुकेश बुटानी ने कहा कि जहां कोई एक 'कोलेस्ट्रॉल' को सामान्य नहीं कर सकता है, भारत ओवर रेगुलेटेड है और सबसे बड़ा मुद्दा नौकरशाही में सुधार है.
भारत का PCI चीन का पांचवां हिस्सा
टीमलीज सर्विसेज के वाइस चेयरमैन मनीष सभरवाल ने कहा कि साल 1991 में भारत और चीन की प्रति पूंजी आय (PCI) समान थी और वर्तमान में भारत का PCI चीन का पांचवां हिस्सा है. उन्होंने कहा कि भारत में नौकरियों की समस्या नहीं है, हमारे पास मजदूरी की समस्या है. 1947 से भारत की बेरोजगारी 2-8 फीसदी के बीच रही है, लेकिन हमारे पास 40 फीसदी गरीबी है. सभरवाल ने आगे कहा कि मजदूरी की समस्या का एकमात्र समाधान औपचारिकता, वित्तीयकरण, शहरीकरण, मानव पूंजी का औद्योगीकरण है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.