Independence Day Special: जानिए कौमी परचम 'तिरंगे' से जुड़ी कुछ खास बातें
Zee News
Independence Day Special: झंडे के किसी हिस्से को जलाने, नुकसान पहुंचाने के अलावा ज़बानी या लफ्ज़ी तौर पर इसकी बेइज्ज़ती करने पर तीन साल तक की जेल/जुर्माना, या दोनों हो सकते हैं.
नई दिल्ली: इस साल मुल्क अपनी आज़ादी की 75वीं सालगिरह मना हा है. फितरी तौर पर यौमे आज़ादी के मौके पर मुल्क भर में जश्न और खुशी की माहौल रहा है. इस साल मुल्क में 'यौमे आज़ादी' (Independence Day 2021) को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तौर पर मनाया जा रहा है. इस मौके पर बाजार से लेकर घरों के छत तक हर जगह अब तिरंगा झंडा भी लहराता दिख रहा है. तिरंगा भारत के कौमी फख्र की निशानी है. तो आइए आज हम आपको तिरंगे से जुड़ी कुछ खास और रोचक बातें बताएंगे.More Related News