Independence day पर इसलिए उड़ाते हैं पंतग, आप भी जानें इसका आजादी से रिश्ता
Zee News
अंग्रेजी हुकूमत और रियासतों के विरोध में पतंगों पर साइमन कमीशन गो बैक लिखकर तिरंगा पतंग उड़ाया करते थे. आज आजादी के 75 साल बाद भी यह परंपरा वैसे ही जीवित है और तमाम लोग 15 अगस्त को तिरंगा पतंग उड़ाकर ही सेलिब्रेट करते हैं.
लखनऊ: 15 अगस्त आते ही राजधानी लखनऊ में पतंग के बाजार गुलजार होना शुरू हो जाते हैं यूं तो यह बाजार हर साल 15 अगस्त से पहले और 26 जनवरी से पहले ही गुलजार होने लगते हैं लेकिन इस साल यह पतंग का कारोबार खास है क्योंकि भारत इस साल आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है. पतंग और आजादी का बहुत ही पुराना रिश्ता पतंग और आजादी का बहुत ही पुराना रिश्ता है. सन 1927 में भारत में जब भारतीयों की तरफ से साइमन कमीशन गो बैक की शुरुआत हुई तो तमाम लोग अंग्रेजी हुकूमत और रियासतों के विरोध में पतंगों पर साइमन कमीशन गो बैक लिखकर तिरंगा पतंग उड़ाया करते थे. आज आजादी के 75 साल बाद भी यह परंपरा वैसे ही जीवित है और तमाम लोग 15 अगस्त को तिरंगा पतंग उड़ाकर ही सेलिब्रेट करते हैं.More Related News