IND-W vs SA-W Test Match: टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप के बीच बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड, 20 साल पुराना कीर्तिमान ध्वस्त, शेफाली वर्मा ने रचा इतिहास
AajTak
भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच इकलौता टेस्ट मैच चेन्नई में जारी है. इस टेस्ट मैच के पहले दिन स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने इतिहास रच दिया. शेफाली-मंधान ने पहले विकेट के लिए 292 रनों की पार्टनरशिप की.
भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच इकलौता टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पहले दिन (28 जून) भारत की ओपनर्स स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने धूम मचा दी. शेफाली और स्मृति मंधाना की भारतीय जोड़ी ने 292 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. यह वूमेन्स टेस्ट मैच में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही.
भारत ने पाकिस्तानी रिकॉर्ड किया ध्वस्त
शेफाली और मंधाना ने इस तरह 2004 में कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की साजिदा शाह और किरण बलूच की 241 रनों की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया. देखा जाए तो यह महिला टेस्ट मैच में किसी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही. बता दें कि साल 1987 में वेदरबी में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए एलए रीलर और डीए एनेट्स की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी के बीच 309 रनों की साझेदारी हुई थी.
2⃣0⃣5⃣ runs 1⃣9⃣7⃣ deliveries 2⃣3⃣ fours 8⃣ sixes WHAT. A. KNOCK 👏👏 Well played @TheShafaliVerma! Follow the match ▶️ https://t.co/4EU1Kp6YTG#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/UTreiCRie6
शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने इस तरह 2021 में ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ 167 रनों की अपनी पिछली सर्वश्रेष्ठ साझेदारी में सुधार किया. दोनों ने इसके साथ ही किसी भी विकेट के लिए पिछली सबसे बड़ी भारतीय साझेदारी को भी पीछे छोड़ दिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड पूनम राउत और थिरुष कामिनी के नाम था, जिन्होंने मैसूर में 2014 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 275 की साझेदारी की थी. इस साझेदारी को डेलमी टकर ने मंधाना को 149 रन पर आउट कर तोड़ा.
शेफाली ने बनाया ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.