IND vs SA Final, T20 World Cup 2024: फाइनल में छा गए विराट कोहली और अक्षर पटेल... धांसू साझेदारी करके भारतीय टीम को संकट से उबारा
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसने एक समय 34 रनों पर ही तीन विकेट खो दिए थे. इसके बाद अक्षर पटेल और विराट कोहली ने मिलकर भारतीय टीम को संकट से उबारा.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 29 जून (शनिवार) को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में हुआ. फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
हालांकि भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसने एक समय 34 रनों पर ही तीन विकेट खो दिए थे. इसके बाद अक्षर पटेल और विराट कोहली ने मिलकर भारतीय टीम को संकट से उबारा. किंग कोहली और अक्षर पटेल के बीच चौथे विकेट के लिए 54 गेंदों पर 72 रनों की तूफानी साझेदारी की. यानी अक्षर को पांचवें नंबर पर भेजने का फैसला सही साबित हुआ.
5⃣0⃣-run stand (and counting) between Virat Kohli & Axar Patel 🤝 1⃣0⃣0⃣ up for #TeamIndia 👏 👏 Follow The Match ▶️ https://t.co/c2CcFqY7Pa#T20WorldCup | #SAvIND | @imVkohli | @akshar2026 pic.twitter.com/an0pexbdlH
इस अर्धशतकीय साझेदारी में अक्षर पटेल ने ज्यादा रन बनाए. अक्षर ने कुछ बेहतरीन स्ट्रोक्स लगाए. अक्षर ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और एक चौका शामिल रहा. अक्षर दुर्भाग्यशाली रहे कि वो अर्धशतक नहीं बना सके. अक्षर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के डायरेक्ट थ्रो पर रनआउट हुए.
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे ज्यादा छक्के 6 - मार्लोन सैमुअल्स बनाम श्रीलंका, कोलंबो, 2012 4 - मिस्बाह उल हक बनाम भारत, जो'बर्ग, 2007 4 - विराट कोहली बनाम श्रीलंका, मीरपुर, 2014 4 - कार्लोस ब्रेथवेट बनाम इंग्लैंड, कोलकाता, 2016 4 - मिचेल मार्श बनाम न्यूजीलैंड, दुबई, 2021 4 - अक्षर पटेल बनाम साउथ अफ्रीका, ब्रिजटाउन, 2024*
इस टूर्नामेंट में पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट 10- फजलहक फारूकी 8- नवीन उल हक 7- तंजीम हसन साकिब 7- कगिसो रबाडा*
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.