IND vs SA Final, Barbados Weather Forecast: भारत-अफ्रीका फाइनल मैच में 5 घंटे कैसा रहेगा मौसम? बारिश के कितने आसार... जानें ताजा अपडेट
AajTak
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला है. ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में हो रहे इस फाइनल मुकाबले पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है. 28 जून को भी ब्रिजटाउन में भारी बारिश हुई थी.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून (शनिवार) को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच है. दोनों टीमों के बीच यह मैच ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल में है. मुकाबले में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमाल संभालने जा रहे हैं. वहीं एडेन मार्करम के कंधों पर साउथ अफ्रीकी टीम की जिम्मेदारी है.
फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे (स्थानीय समयानुसार 10.30 बजे) से शुरू होना है. भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने जा रहे इस फाइनल मुकाबले पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है. 28 जून को भी ब्रिजटाउन में भारी बारिश हुई थी. अच्छी बात यह है कि ब्रिजटाउन में फिलहाल बारिश नहीं हो रही है और मौसम साफ है.
ऐसा रहेगा मैच के दौरान मौसम
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे) ब्रिजटाउन में बारिश का अनुमान 50 प्रतिशत है. वहीं भारतीय समयानुसार शाम 8.00 बजे ब्रिजटाउन में बारिश की संभावना 55 प्रतिशत है. जबकि 9 बजे बारिश की संभावना 57 प्रतिशत है. फिर रात 10.00 बजे 72 प्रतिशत, 11 बजे 56 प्रतिशत, रात 12 बजे 51 प्रतिशत बारिश का अनुमान है.
आईसीसी ने 190 मिनट का अतिरिक्त समय रखा है, ताकि मैच का नतीजा 29 जून को ही निकाला जा सके. फिर भी यदि 29 जून को नतीजा नहीं निकल पाता है तो भी घबराने की जरूर नहीं है. आईसीसी ने इस मैच के लिए रिजर्व-डे भी रखा है. बारिश या किसी अन्य कारणों के चलते 29 जून को मिनिमम 10-10 ओवरों का खेल संभव नहीं हो पाता है तो मैच रिजर्व-डे (30 जून) में जाएगा. रिजर्व-डे में मैच वहीं से शुरू होगा जहां रुका था. एक बार टॉस हो गया तो मैच 'लाइव' माना जाएगा.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.