IND Vs SA 4th T20I Match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का अजेय रथ... आज टी20 सीरीज जीतने उतरेंगे सूर्यकुमार यादव
AajTak
IND Vs SA 4th T20I Match: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच 61 और तीसरा मुकाबला 11 रनों से जीता था. इस तरह टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई है. चौथा मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी.
India Vs South Africa 4th T20I Match: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टी20 टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसका आखिरी यानी चौथा मुकाबला आज (15 नवंबर) जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच रात 8.30 बजे से शुरू होगा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारतीय टीम का रिकॉर्ड धांसू है. पिछली 5 सीरीज से भारतीय टीम हारी नहीं है. इस तरह साउथ अफ्रीका के खिलाफ अजेय रथ पर सवार भारतीय टीम आज मुकाबला जीतती है, तो 3-1 से सीरीज जीत लेगी. यदि हार मिलती है, तो सीरीज बराबरी पर रहेगी. ऐसे में भारत का अजेय रथ बरकरार ही रहेगा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का धांसू रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली 5 द्विपक्षीय टी20 सीरीज में से दो में भारत को जीत मिली है. जबकि 3 टी20 सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 9 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गईं.
इस दौरान भारत ने 4 और अफ्रीका ने 2 जीती हैं. 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं. भारतीय टीम को आखिरी बार अक्टूबर 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद से टीम हारी नहीं है. अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10वीं द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली जा रही है.
टी20 मैचों में भी भारतीय टीम बेमिसाल
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.
IND vs AUS, Sarfaraz Khan KL Rahul: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर इससे पहले ही भारतीय टीम के 4 खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरें सामने आ रही हैं. पर्थ के वाका स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान चारों प्लेयर चोटिल हुए हैं.