IND Vs SA 3rd T20: सूर्या ने धांसू शतक जड़कर की रोहित की बराबरी, बर्थडे बॉय कुलदीप के सामने चकराई अफ्रीका... हुई रिकॉर्डों की बरसात
AajTak
India Vs South Africa 3rd T20: सूर्यकुमार यादव के ऐतिहासिक शतक के बाद बर्थडे बॉय कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में विकेट का पंजा जड़ा. साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर टी20 सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. वहीं कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
India Vs South Africa 3rd T20, Johannesburg Records: सूर्यकुमार यादव के शतक और कुलदीप यादव के पांच विकेट ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी20 मैच में ध्वस्त करके रख दिया. इस तरह तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही.
भारत ने पहले खेलते हुए कप्तान सूर्या के ऐतिहासिक 56 गेंदों में 100 रन की बदौलत 201/7 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में खेलने उतरी अफ्रीकी टीम 95 रन पर सिमट गई और 106 रनों से हार गई. यह उसकी रनचेज करते हुए तीसरी सबसे बड़ी हार रही.
वहीं बर्थडे बॉय कुलदीप यादव ने 17 रन देकर 5 विकेट लिए. जो जन्मदिन वाले दिन टी20 इंटरनेशनल मैच में किसी भी गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. वहीं उप-कप्तान रवींद्र जडेजा ने भी दो विकेट अपने नाम किए. मुकेश और अर्शदीप को एक-एक सफलता मिली.
बहरहाल, इस मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने टी20 में अपना चौथा शतक जड़ा, सूर्या ने अपनी पारी में 8 छक्के और 7 चौके जमाए. इस तरह उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल और रोहित शर्मा के टी20 में सर्वाधिक शतक जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी कर डाली. मैक्सवेल और रोहित के भी इस फॉर्मेट में 4-4 शतक हैं.
टी20 सीरीज के इस आखिरी मुकाबले में टॉस हारकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 201 रन बनाए. टीम ने 29 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. शुभमन गिल (12) और तिलक वर्मा (0) केशव महाराज की लगातार 2 गेंदों पर आउट हो गए थे.
इसके बाद सूर्या और यशस्वी ने 70 गेंदों पर 112 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला और बड़े स्कोर तक पहुंचाया. यशस्वी 41 गेंदों पर 60 रन बनाकर आउट हुए, एकबारगी को लग रहा था कि वो शतक जड़ सकते है. दूसरी ओर सूर्या ने मोर्चा संभाले रखा शतकीय पारी खेली. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज और लिजाड विलियमस ने 2-2 झटके. जबकि तबरेज शम्सी, नांद्रे बर्गर को 1-1 विकेट मिला.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.