IND vs SA 2nd ODI: मोहम्मद सिराज ने खोया आपा, चौका खाने के बाद अंपायर से जा भिड़े, Video
AajTak
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार को रांची में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज काफी सुर्खियों में रहे. मोहम्मद सिराज ने बाई का चौका जाने के बाद अपना आपा खो दिया और वह अंपायर से उलझ बैठे. सोशल मीडिया पर इस पूरे वाकये का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में सात विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. अब 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेले जाने वाले मुकाबले से सीरीज का फैसला होगा. वैसे इस मुकाबले के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी सुर्खियों में रहे. सिराज ने एक मौके पर अपना आपा खो दिया और वह अंपायर से भी उलझते दिखे.
48वें ओवर में हुआ यह वाकया
यह पूरा वाकया पारी के 48वें ओवर में हुआ. उस ओवर की दूसरी गेंद पर केशव महाराज बीट हो गए जिसके बाद विकेटकीपर संजू सैमसन ने सिराज की ओर गेंद फेंकी. इसके बाद सिराज ने मिलर को रन आउट करने के उद्देश्य से गेंद को नॉन स्ट्राइक एंड पर थ्रो किया. गेंद स्टंप्स पर लगने से चूक गई और बाउंड्री के बाहर चली गई, जिसके बाद अंपायर ने दक्षिण अफ्रीका को बाई के रूप में चार रन दिए. सिराज अंपायर के इस फैसले से खफा दिखे और उन्होंने अंपायर से बहस की.
क्लिक करें- श्रेयस अय्यर का शतक... ईशान किशन का धमाल, दूसरे वनडे में ऐसे मिली टीम इंडिया को जीत
इस बहस में श्रेयस अय्यर भी शामिल हो गए क्योंकि मैदानी अंपायर अपने फैसले पर कायम थे. उधर इस वाकये को लेकर घटना के बाद ऑन एयर कमेंटेटरों ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि अगर गेंद स्टंप्स से टकराती तो फील्डर्स रनआउट की अपील करते क्योंकि मिलर अपनी क्रीज के बाहर खड़े थे. सोशल मीडिया पर पूरे वाकये का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
मोहम्मद सिराज को जब भी मौका मिला है उन्होंने भारत के लिए अपना बेस्ट देने की कोशिश की है. सिराज ने भारत के लिए अबतक 13 टेस्ट, 12 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया है. टेस्ट क्रिकेट में सिराज ने 30.77 की औसत से 40 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका पारी में बेस्ट प्रदर्शन 73 रन देकर पांच विकेट रहा है. वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो सिराज ने 30.68 के एवरेज से 16 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में सिराज के नाम पर पांच विकेट दर्ज हैं.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.