Ind Vs Sa 1st T20 Match: मिलर-डुसेन की वो पार्टनरशिप, जिसने तोड़ दी टीम इंडिया की बॉलिंग की कमर
AajTak
टीम इंडिया को दिल्ली में खेले गए टी20 मैच में सात विकेट से हार झेलनी पड़ी. भारतीय टीम की हार में डेविड मिलर और डुसेन की अहम भूमिका रही.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को सात विकेट से हार झेलनी पड़ी. भारत ने मेहमान टीम को जीत के लिए 212 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उन्होंने पांच गेंदें बाकी रहते हासिल कर लिया. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 12 जून (रविवार) को कटक में खेला जाएगा.
पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम की जीत के हीरो डेविड मिलर और रस्सी वेन डर डुसेन रहे. दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय बॉलर्स की जमकर धुनाई करते हुए चौथे विकेट के लिए 64 गेंदों में नाबाद 131 रन जोड़ डाले. मिलर ने 31 गेंदों में 64 और डुसेन ने 46 गेंद में 75 रनों की शानदार पारी.
मिलर-डुसेन ने बनाया खास रिकॉर्ड
मिलर और डुसेन ने इस साझेदारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड भी बनाया. फुल मेम्बर्स देशों के बीच टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में चौथे विकेट के लिए यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही. इस मामले में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल के नाम है. मैक्सवेल और वॉर्नर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2016 में 161 रनों की साझेदारी की थी.
दोनों खिलाड़ियों ने की थी धीमी शुरुआत
क्विंटन डिकॉक के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरने वाले डेविड मिलर ने शुरुआती 10 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाए थे. लेकिन उसके बाद उन्होंने आईपीएल वाला फॉर्म दिखाते हुए अगली 12 गेंदों में 41 रन जड़कर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. वहीं, रस्सी वेन डर डुसेन ने भी मिले दो जीवनदानों का भरपूर फायदा उठाया. डुसेन ने पहली 26 गेंदों पर 22 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद उनकी गाड़ी भी पटरी पर लौट आई. डेविड मिलर ने जहां अपनी पारी में सात चौके एवं पांच छक्के जड़े. जबकि डुसेन की पारी में पांच छक्के एवं चार चौके शामिल रहे.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.