Ind vs Pak में भारत की जीत से खुश हुए Shah Rukh Khan, बोले- हैप्पी दिवाली अब शुरू हुई है
AajTak
भारतीय टीम की जीत के बाद शाहरुख खान ने अपने उत्साह हो जाहिर किया है. साथ ही उन्होंने कोहली की तारीफ भी की. शाहरुख खान ने ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि अब हैप्पी दिवाली की शुरुआत हुई है. शाहरुख खान की खुशी देखने के बाद फैंस उन्हें विराट कोहली जैसा कमबैक करने के लिए कह रहे हैं.
भारत के क्रिकेट फैंस की तरह बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की दिवाली की खुशी भी दोगुनी हो गई है. भारत बनाम पाकिस्तान मैच में विराट कोहली के कमाल के परफॉरमेंस से शाहरुख भी इम्प्रेस हो रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत रविवार के दिन फैंस के लिए बेहद जरूरी थी. ऐसे में भारतीय टीम की जीत के बाद शाहरुख खान ने अपने उत्साह हो जाहिर किया है. साथ ही उन्होंने कोहली की तारीफ भी की.
शाहरुख खान की दिवाली शुरू
शाहरुख खान ने ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि अब हैप्पी दिवाली की शुरुआत हुई है. शाहरुख खान ने ट्वीट में लिखा, 'क्रिकेट के एक बढ़िया गेम को देखकर अच्छा लगा. भारत की टीम को जीतते देखना मजेदार था. विराट कोहली की बैटिंग बढ़िया थी. उन्हें रोते और हंसते देखना प्रेरणादायक था और बैकग्राउंड में चक दे इंडिया सुनना... हैप्पी दिवाली अब शुरू हो गई है.'
So good to see a great game of cricket. So wonderful to see India win. So brilliant to see @imVkohli batting….and so inspiring to see him cry and smile….and the background score of Chak de India!! Happy Diwali starts right now!!!
फैंस बोले- कोहली जैसा कमबैक आपसे चाहिए
ट्विटर पर विराट कोहली और टीम इंडिया के साथ शाहरुख खान भी ट्रेंड हो रहे हैं. शाहरुख को फैंस विराट कोहली जैसा कमबैक करने के लिए कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'विराट कोहली की सेंचुरी और इनका ट्वीट और क्या चाहिए.' दूसरे ने लिखा, 'हम विराट के जैसा कमबैक आपका भी चाहते हैं शाहरुख.' एक और ने लिखा, 'ओह जान मुझे लग ही रहा था कि आप आज के मैच के बाद ट्वीट करेंगे. एक और वर्ल्ड कप की शुरुआत हो गई है. वो भी भारत बनाम पाकिस्तान के साथ. आपको स्टैन्ड पर देखना मिस कर रही हूं. लेकिन चक दे इंडिया चिल्लाते मैदान को आप याद हैं.'
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.