
Ind vs Pak: कार्तिक-वरुण ने किया डांस, सुष्मिता ने विराट को किया चीयर, टीम इंडिया की जीत से गदगद हुए बॉलीवुड सेलेब्स
AajTak
एक तरफ भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट ग्राउंड पर चौके-छक्कों की बरसात कर रहे थे. वहीं दूसरी हर किसी का दिल जीत की प्रर्थना कर रहा था. टीम इंडिया की जीत पर बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी खुशी बयां की है. सुष्मिता सेन, वरुण धवन, कार्तिक अर्यान समेत कई सेलेब्स ने खास अंदाज में जीत का जश्न मनाया.
दिवाली के मौके पर भारतीय टीम ने देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय खिलाड़ियों ने जो कारनामा किया, उससे हर हिंदुस्तानी का दिल खुशी से गदगद हो गया है. आम जनता हो या सेलेब्स, सभी भारतीय खिलाड़ियों को सलाम कर रहे हैं. आइये देखते हैं कि बॉलीवुड सेलेब्स ने किस अंदाज में अपनी खुशी बयां की है.
वरुण धवन ने किया डांस एक तरफ भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट ग्राउंड पर चौके-छक्कों की बरसात कर रहे थे. वहीं दूसरी हर किसी का दिल जीत की प्रार्थना कर रहा था. वरुण भी इंडिया-पाकिस्तान के मैच दिन अपना दिल थाम कर बैठे थे. जैसे ही आखिर बॉल पर अश्विन ने चौका मारा वरुण धवन खुशी से सोफे पर उछल पड़े. वरुण धवन का ये वीडियो बता रहा है कि वो क्रिकेट को कितनी शिद्दत से फॉलो करते हैं.
वरुण धवन के बाद कार्तिक आर्यन ने भी ट्वीट करके जीत की खुशी जताई है. टीम इंडिया की जीत पर अभिषेक बच्चन ने अपनी फिल्म के एक सीन का वीडियो पोस्ट करके सभी का हौसला बढ़ाया. वहीं रितेश देशमुख लिखते हैं कि आज तो हम वर्ल्ड कप जीत ही गये. सुष्मिता लिखती हैं, क्या शानदार गेम था. विराट कोहली चिल्लाते-चिल्लाते मेरी आवाज चली गई. इसके अलावा जावेद अख्तर ने भी विराट कोहली के लिये मजेदार मैसेज शेयर करते हुए लिखा, तुमको सात खून माफ. जीते रहो. फरहान अख्तर ने भी विराट कोहली की तस्वीर शेयर करके जीत का जश्न मनाया है.
ये पढ़ें ट्वीट्स-
#INDvPAK @imVkohli yesssss 💥💥💥
#IYKYK#banter #t20worldcup2022 @imVkohli #BleedBlue Come on India!! 💙💪🏽🇮🇳 pic.twitter.com/h5wNkCtegw

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.