IND vs NZ T20 series: 2024 के लिहाज से अहम है न्यूजीलैंड सीरीज, खुद को साबित करना चाहेगी पंड्या ब्रिगेड
AajTak
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या भारतीय टीम की की कप्तानी कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज भारतीय टीम के फ्यूचर लिए भी काफी अहम है. इस बात की काफी संभावना है कि इस सीरीज में खेल रहे कई खिलाड़ी अगले टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलते दिखाई दें.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 18 नवंबर (शुक्रवार) से शुरू हो रही है. इस सीरीज के लिए रोहित समेत कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. ऐसे में हार्दिक पंड्या को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है. देखा जाए तो इस टी20 सीरीज में उन खिलाड़ियो को ज्यादा तवज्जो मिली है जिन्हें टी20 विश्व कप 2022 की टीम में जगह नहीं मिली थी.
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी थी. उसके बाद से ही सीनियर खिलाड़ियों खासकर रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, आर. अश्विन के टी20 करियर को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है. काफी सारे फैन्स एवं क्रिकेट विशेषज्ञो का मानना है कि 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी से ही तैयारी से शुरू होनी चाहिए और युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए.
भारतीय टीम के लिए काफी अहम यह सीरीज
ऐसे में यह सीरीज भारतीय टी20 टीम के फ्यूचर लिए भी काफी अहम है. इस बात की काफी संभावना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज के लिए चुने गए खिलाड़ियों में कई टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते दिखाई दे. साथ ही पूरी इस बात की पूरी उम्मीद है कि हार्दिक पंड्या को आने वाले महीनों में टी20 क्रिकेट में फुलटाइम कप्तान बना दिया जाए. वैसे भी रोहित शर्मा 2024 के वर्ल्ड कप के समय 37 साल के हो जाएंगे.
भारत 2024 के वर्ल्ड कप से पहले एक ऐसा पूल तैयार कर सकता है जिसमें युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ थोड़े अनुभवी खिलाड़ी भी हों. इस पूल में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की भी जगह मिलेगी. उदाहरण के लिए रजत पाटीदार, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे प्लेयर्स लगातार अच्छा खेल दिखा रहे हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें चांस नहीं मिला. चयनकर्ता जरूर इन खिलाड़ियों के नामों पर निकट भविष्य में विचार करेंगे.
सिराज-उमरान पर होंगी निगाहें
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.