Ind Vs Nz, Rohit Sharma: कैप्टन रोहित शर्मा का तूफान, बोल्ट के ओवर में की रनों की बरसात, बाद में बोले- मुझे मालूम है...
AajTak
रोहित शर्मा के फुल टाइम कप्तान बनने के बाद भारत ने अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की है. खुद कप्तान रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली, लेकिन वह फिफ्टी से चूक गए.
Rohit Sharma, Ind Vs Nz: टीम इंडिया ने बुधवार को खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल की. भारतीय टीम एक वक्त पर आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन बाद में मैच कुछ देर के लिए फंस गया. हालांकि, अंत में भारतीय टीम की जीत हुई. कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार पारी खेली, लेकिन वह फिफ्टी से चूक गए. 4⃣8⃣ Runs 3⃣6⃣ Balls 5⃣ Fours 2⃣ Sixes Captain @ImRo45 narrowly missed out on his fifty but set the ball rolling for #TeamIndia in the chase. 👍 #INDvNZ @Paytm Watch his fine knock 🎥 🔽
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.