Ind Vs Nz, Most Runs in T20I: बाल-बाल बचा कोहली का रिकॉर्ड, 10 रन से चूके गुप्टिल, रोहित भी आए करीब
AajTak
न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने भारत के खिलाफ पहले टी-20 में शानदार बैटिंग की. अब वह विराट कोहली के रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गए हैं, जो इस सीरीज में टूट सकता है.
Ind Vs Nz: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम की जीत हो गई है. जयपुर में तीन मैचों की सीरीज का ये पहला मुकाबला था. भारतीय टीम ने 165 रनों के लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल की. मैच के दौरान न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल पूरे रंग में नजर आए, उन्होंने शानदार पारी खेली और इसी के साथ विराट कोहली के एक रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गए. 50 for Martin Guptill in the 15th over! 123/3 after 15 overs in Jaipur. LIVE scoring | https://t.co/EfsDmsf3YI #INDvNZ pic.twitter.com/P1YhEgHwOo
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.