IND vs NZ 2nd T20: सूर्यकुमार यादव के धमाके के बीच दीपक हुड्डा ने किया ‘सरप्राइज’, भारत ने न्यूजीलैंड को ऐसे दी मात
AajTak
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में 65 रनों से पराजित किया. भारतीय टीम की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली. गेंदबाजी में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला. दीपक हुड्डा ने खतरनाक बॉलिंग करते हुए 10 रन देकर चार खिलाड़ियों को चलता किया.
भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 65 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. माउंट माउंगानुई में हुए मैच में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट मिला था लेकिन पूरी टीम एक गेंद बाकी रहते ही 126 रन पर सिमट गई. भारतीय टीम की जीत में सूर्यकुमार यादव (नाबाद 111 रन) और दीपक हुड्डा (चार विकेट) ने अहम किरदार निभाया. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा एवं आखिरी टी20 मैच 22 नवंबर को नेपियर में खेला जाएगा.
टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम शुरुआत काफी खराब रही और उसने पहले ही ओवर की दूसरी बॉल पर फिन एलेन (0) का विकेट गंवा दिया. एलेन को भुवनेश्वर कुमार ने अर्शदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और डेवोन कॉन्वे ने 56 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला. वॉशिंगटन सुंदर ने डेवोन कॉन्वे (25 रन) को आउट करके यह पार्टनरशिप तोड़ी. दो विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड प्रेशर में आ गया और उसने लगातार अंतराल में विकेट खोए. इस दौरान जरूरी रन-रेट बढ़ता चला गया.
मैच से जुड़ी पूरी खबर के लिए क्लिक करें
न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन ही कुछ संघर्ष कर पाए. विलियमसन ने 52 बॉल का सामना करते हुए 61 रन बनाए जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे. भारत की ओर से पार्टटाइम बॉलर दीपक हु्ड्डा ने 2.5 ओवर में 10 रन देकर चार विकेट चटकाए. खास बात यह है कि इन चार में से तीन विकेट दीपक हु्ड्डा ने 19वें ओवर में लिया. डेरिल मिचेल, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने और टिम साउदी को हुड्डा ने चलता किया. हुड्डा के अलावा युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट चटकाए. दीपक हुड्डा ने इस शानदार बॉलिंग के चलते एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. हुड्डा ऐसे पहले भारतीय बॉलर बन गए हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में चार विकेट लिए.
A convincing victory for #TeamIndia as they beat New Zealand by 65 runs with 7 deliveries to spare. India lead the series 1-0. Scorecard - https://t.co/mIKkpD4WmZ #NZvIND pic.twitter.com/BQXGGGgbx5
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.