IND vs NZ: दूसरे T20 से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, रांची स्टेडियम में हौसला अफजाई करेंगे धोनी
AajTak
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला शुक्रवार को खेला जाने हैं. रांची में होने वाले इस मुकाबले का भारतीय फैंस को बेसब्री से इंतजार है. पहले मुकाबले में पांच विकेट से जीत दर्ज करने के बाद रोहित ब्रिगेड इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला शुक्रवार को खेला जाने हैं. रांची में होने वाले इस मुकाबले का भारतीय फैंस को बेसब्री से इंतजार है. पहले मुकाबले में पांच विकेट से जीत दर्ज करने के बाद रोहित ब्रिगेड इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी. इसी बीच इस मुकाबले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. 𝐌𝐒 𝐃𝐡𝐨𝐧𝐢 𝐠𝐢𝐯𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐮𝐭𝐨𝐠𝐫𝐚𝐩𝐡 𝐭𝐨 𝐡𝐢𝐬 𝐥𝐮𝐜𝐤𝐲 𝐟𝐚𝐧 𝐝𝐮𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐩𝐫𝐚𝐜𝐭𝐢𝐜𝐢𝐧𝐠 𝐓𝐞𝐧𝐧𝐢𝐬 𝐚𝐭 𝐉𝐒𝐂𝐀 ❤ #MSDhoni • #WhistlePodu pic.twitter.com/s3J9i9Tlvy Glimpse of MS Dhoni with jharkhand u19 players.#MSDhoni pic.twitter.com/eGrIvyojvY Recent video of MS Dhoni at JSCA giving his autograph to Jharkhand U19 players! 😍❤️ 🎥 : Kushmahi7 #MSDhoni • #WhistlePodu pic.twitter.com/mr6l2JXnjS
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.