IND vs NZ: गजब... दीपक चाहर के इस रिएक्शन को भी मिला अवॉर्ड, छक्का खाने के बाद लिया था विकेट
AajTak
भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए. चाहर ने अपने चार ओवरों में 42 रन देकर एक विकेट लिया. चाहर को इस खराब गेंदबाजी के बावजूद एक खास अवॉर्ड दिया गया.
भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए. चाहर ने अपने चार ओवरों में 42 रन देकर एक विकेट लिया. चाहर को इस खराब गेंदबाजी के बावजूद एक खास अवॉर्ड दिया गया. यह अवॉर्ड गप्टिल को आउट करने के बाद उनके दिल छू लेने वाले रिएक्शन के चलते दिया गया. Settle the score like @deepak_chahar9! 👌 👌 Here's how the #TeamIndia pacer made a comeback after being hit for a maximum 🎥 👇 @Paytm #INDvNZ
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.