Ind Vs HKG Playing 11 Asia Cup 2022: हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ हार्दिक पंड्या टीम इंडिया से बाहर, इस प्लेयर की एंट्री
AajTak
हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ जीत दर्ज कर टीम इंडिया की नज़र सुपर-4 में जगह बनाने पर होगी. हॉन्गकॉन्ग ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है.
India Vs Hong kong: एशिया कप में भारतीय टीम बुधवार को अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है. पहले मैच में पाकिस्तान को पटकने के बाद अब टीम इंडिया का सामना हॉन्ग कॉन्ग से है. इस मैच में टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी है, हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है.
टीम इंडिया ने इस मैच में एक बदलाव किया है और पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताने वाले हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है. कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि आगे के टूर्नामेंट के लिए हार्दिक पंड्या टीम के लिए जरूरी हैं, ऐसे में उन्हें आराम दिया गया है. हार्दिक पंड्या की जगह ऋषभ पंत की टीम में एंट्री हुई है.
हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
भारत के खिलाफ हॉन्ग कॉन्ग की प्लेइंग-11: निजकत खान (कप्तान), यसीम मुर्तजा, बाबर हयात, किंचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैक्कैनी, जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुश शुक्ला, मोहम्मद गज़नफर
A look at #TeamIndia’s playing today. 📌 1 change as Hardik Pandya has been rested and Rishabh Pant replaces him. https://t.co/9txNRez6hL… #INDvHK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/jLYqBBja3R
पिछले मैच में नहीं खेले थे ऋषभ पंत
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.