IND vs ENG 1st Test Day 4 Live Scores: बुमराह ने इंग्लैंड को दिया सातवां झटका, ओली पोप अब भी क्रीज पर डटे
AajTak
IND vs ENG 1st Test Match Live: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद टेस्ट मैच का आज (28 जनवरी) चौथा दिन है. फिलहाल इंग्लिश टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है. चौथे दिन के खेत से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए...
Live Cricket Score 1st Test India Vs England 2024 Day 4: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी है. चौथे दिन का खेल जारी है. दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट पर 380 रन से ज्यादा हो चुका है. बेन फोक्स और एलेक्स हार्टले क्रीज पर डटे हैं. इंग्लैंड की लीड भी 190 रनों से ज्यादा की हो चुकी है.
इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग्स में 246 रनों का स्कोर खड़ा किया था. वहीं भारत ने अपनी पहली पारी में 436 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत को 190 रनों की बढ़त मिली थी.
इंग्लैंड की दूसरी पारी की बात करें तो आर. अश्विन ने सबसे पहले जैक क्राउली को चलता किया. फिर दूसरा विकेट जसप्रीत बुमराह ने 113 रनों के स्कोर पर लिया, जिन्होंने बेन डकेट को 47 रनों पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके ठीक 4 रनों के बाद यानी 117 के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने जो रूट को 2 रनों पर चलता कर दिया. चौथा विकेट रवींद्र जडेजा ने जॉनी बेयरस्टो का लिया जो क्लीन बोल्ड हो गए. फिर अश्विन ने बेन स्टोक्स को बोल्ड कर दिया.
163 रनों पर पांच विकेट गिरने के बाद ओली पोप और बेन फोक्स ने मिलकर 112 रनों की साझेदारी की, जिसने इंग्लैंड को मुकाबले में वापस ला खड़ा कर दिया है. फोक्स ने 81 गेंदों पर 34 रन बनाए. फोक्स के आउट होने के बाद रेहान-पोप ने इंग्लैड को तीसरे दिन और कोई नुकसान नहीं होने दिया था. तीसरे दिन स्टम्प तक इंग्लैंड ने छह विकेट पर 316 रन बनाए थे. ओली पोप 148 और रेहान अहमद 16 रन बनाकर नाबाद लौटे थे.
इंग्लैंड की दूसरी पारी का स्कोर कार्ड
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.