IND vs ENG 1st Test: भारत के खिलाफ जमकर गरजा ओली पोप का बल्ला... लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, पाकिस्तानी दिग्गज को भी पीछे छोड़ा
AajTak
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप ने 196 रनों की शानदार पारी खेली. ओली पोप ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कुछ बड़े रिकॉर्ड्स बनाए. कुक ने एलिस्टेयर कुक और सईद अनवर को भी पछाड़ दिया.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया है. इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 231 रनों का टारगेट दिया. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में ओली पोप ने 196 रनों की शानदार पारी खेली. पोप भले ही दोहरे शतक से चूक गए हों, लेकिन उनकी पारी हैदराबादी फैन्स कभी नहीं भूलेंगे.
इंग्लैंड के उप-कप्तान ओली पोप ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कुछ बड़े रिकॉर्ड्स बनाए. पोप भारत के खिलाफ दूसरी पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले अंग्रेज बल्लेबाज बन गए हैं. पोप ने एलिस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने साल 2012 में अहमदाबाद टेस्ट मैच में 176 रनों की पारी खेली थी. भारतीय जमीन पर दूसरी पारी में किसी मेहमान बल्लेबाज का ये चौथा सबसे बड़ा स्कोर रहा. ओली पोप अब पाकिस्तान के सईद अनवर से भी आगे निकल चुके हैं.
#BAZBOWLED 💥 Watch #TeamIndia chase 2️⃣3️⃣1️⃣ in the fourth innings of the 1st #INDvENG Test, LIVE on #JioCinema, #Sports18 & #ColorsCineplex#JioCinemaSports #IDFCFirstBankTestSeries pic.twitter.com/9T8TNgznRm
भारत के खिलाफ दूसरी पारी में सर्वोच्च स्कोर (इंग्लिश बल्लेबाज) ओली पोप: 196 रन एलिस्टेयर कुक: 176 रन केन बैरिंगटन: 172 रन इयान बेल: 159 रन डेविड गॉवर: 157* रन
भारत में मेहमान बल्लेबाजों द्वारा सर्वोच्च स्कोर (दूसरी पारी) 232* एंडी फ्लावर (जिम्बाब्वे) नागपुर 2000 225 ब्रैंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड) हैदराबाद 2010 198 गारफील्ड सोबर्स (वेस्टइंडीज) कानपुर 1958 196 ओली पोप (इंग्लैंड) हैदराबाद 2024 188* सईद अनवर (पाकिस्तान) कोलकाता 1999
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 420 रन बनाए. देखा जाए तो भारत के खिलाफ उसकी जमीन पर नौवीं बार किसी टीम ने 400 या उससे ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है. आखिरी बार ऐसा साल 2012 में अहमदाबाद में हुआ था, तब इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 406 रन बनाए थे. हालांकि इंग्लैंड वह मैच 9 विकेट से हार गया था.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.