IND vs ENG: खराब फॉर्म से उबर पाएंगे कोहली..? अब इंग्लैंड पर 2-0 की बढ़त का टारगेट
AajTak
भारतीय टीम के पास इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने का मौका है. बुधवार से हेडिंग्ले में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा टेस्ट जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है.
भारतीय टीम के पास इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने का मौका है. बुधवार से हेडिंग्ले (लीड्स) में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा टेस्ट जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. कप्तान विराट कोहली भी लंबे समय से चले आ रहे अपने खराब फॉर्म से पार पाकर बड़ा स्कोर बनाने के इरादे से उतरेंगे. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. All SET 💪🏻 Who else is excited for the 3rd Test at Headingley 🏟️#TeamIndia 🇮🇳 | #ENGvIND pic.twitter.com/D0ih5s6TojVirat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.