IND vs AUS Super 8, T20 World Cup 2024: कंगारू टीम में होगी मिचेल स्टार्क की वापसी, ये हो सकती है भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले के लिए भारतीय टीम में बदलाव की संभावना नहीं है. भारतीय टीम उसी कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतर सकती है, जिसने उसे अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जीत दिलाई थी.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम आज (24 जून) ऑस्ट्रेलिया का सामना करने जा रही है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ग्रॉस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होना है. भारतीय टीम यदि इस मैच को जीतती है तो वह आधिकारिक रूप से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. मैच धुलने की स्थिति में भी वह अंतिम चार में स्थान सुनिश्चित कर लेगी.
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें होगी. मुकाबले के लिए भारतीय टीम में बदलाव की संभावना नहीं है. भारतीय टीम उसी कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतर सकती है, जिसने उसे अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जीत दिलाई थी. यानी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, और युजवेंद्र चहल के प्लेइंग-11 से बाहर रहने की संभावना है.
#TeamIndia have arrived in St. Lucia! 🛬 Today they take on Australia in the their last Super 8 match 💪#T20WorldCup | #INDvAUS pic.twitter.com/mhwABUIEkD
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव हो सकता है. इस मैच के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की प्लेइंग-11 में वापसी हो सकती है. ऐसे में एश्टन एगर को बाहर बैठना पड़ सकता है. स्टार्क अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे. उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हरा दिया था.
देखा जाए तो भारतीय टीम का टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारी रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 31 टी20 मुकाबले हुए है, जिसमें मेन इन ब्लू को 19 मैचों में जीत मिली. वहीं 11 मैचों में कंगारू टीम को सफलता हाथ लगी, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा. टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबले खेले गए है. इस दौरान भारत ने तीन और ऑस्ट्रेलिया ने दो में जीत हासिल की.
टी20 इंटरनेशनल में भारत vs ऑस्ट्रेलिया कुल मैच: 31 भारत जीता: 19 ऑस्ट्रेलिया जीता: 11 बेनतीजा: 1
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.