Impact Player Rule in IPL: आईपीएल में 'इम्पैक्ट प्लेयर नियम' सही या गलत? दिग्गजों के बीच छिड़ी बहस, जानिए किसने दी हरी झंडी
AajTak
IPL 2024 सीजन में इस समय 'इम्पैक्ट प्लेयर नियम' को लेकर काफी तीखी बहस चल रही है. कई दिग्गजों ने इस नियम की आलोचना की है. जबकि ज्यादातर ने इसका सपोर्ट भी किया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह, पूर्व भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग समेत कई इस बहस में शामिल हैं. आइए जानते हैं कौन क्या कहता है...
Impact Player Rule in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इस समय रोमांचक मुकाबलों से ज्यादा चर्चा 'इम्पैक्ट प्लेयर नियम' की हो रही है. यह नियम पिछले यानी 2023 सीजन से ही लागू किया गया है. मगर अब यह सभी के लिए चर्चा का विषय बन गया है. कई दिग्गजों ने इस नियम की आलोचना की है. जबकि ज्यादातर ने इसका सपोर्ट भी किया है.
आलोचना करने वाले दिग्गज इस नियम को गलत बता रहे हैं. उनका कहना है कि यह नियम ऑलराउंडर्स की भूमिका को खत्म कर रहा है. जबकि सपोर्ट करने वाले इस नियम को सही ठहरा रहे हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह, पूर्व भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग समेत कई इस बहस में शामिल हैं. आइए जानते हैं कौन क्या कहता है...
शास्त्री ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम का सपोर्ट किया
भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इस नियम का सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा है कि इससे करीबी यानी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. शास्त्री ने कहा, 'जब कोई नया नियम आता है तो ऐसे लोग होंगे जो यह बताने की कोशिश करेंगे कि यह सही क्यों नहीं है.'
उन्होंने कहा, 'लेकिन समय के साथ, जब आप स्कोर देखते हैं (200 और 190 रन) और फिर कुछ खिलाड़ियों ने उस अवसर का अधिकतम लाभ उठाया, तो लोग इसके बारे में अपनी सोच पर फिर विचार करने लगेंगे.' शास्त्री ने नियम का समर्थन करते हुए कहा कि खेल को समय के साथ विकसित होना होगा.
शास्ती ने अश्विन के यूट्यूब चैनल पर कहा, 'इम्पैक्ट प्लेयर (नियम) अच्छा है. आपको समय के साथ विकसित होना होगा. यह अन्य खेलों में भी होता है. इससे करीबी मुकाबले मिले हैं. मुझे लगता है कि यह एक अच्छा नियम है. आपने देखा कि पिछले साल के आईपीएल में हमने कितने करीबी मुकाबले देखे. इससे एक बड़ा अंतर आया है.'
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.