IMDb में बिना पैंट के The Northman फेम Alexander Skarsgård की प्रोफाइल फोटो हुई वायरल
AajTak
Alexander Skarsgård की यह फोटो 2016 में MTV Movie Awards के वक्त ली गई थी. वे इस अवॉर्ड फंक्शन में बिना पैंट्स पहने पहुंच गए थे. उन्होंने खुलेआम ये बात कही थी कि उन्होंने बिना ट्राउजर के ऐसा आउटफिट इसलिए पहना है क्योंकि Zac Efron भी इवेंट में शर्टलेस आ चुके हैं.
Viking ड्रामा The Northman फेम एक्टर Alexander Skarsgård अपनी एक फोटो की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं. IMDB प्रोफाइल में एक्टर की बिना ट्राउजर फोटो खूब वायरल हो रही है. यह तस्वीर एक ट्विटर यूजर ने शेयर की है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है.
हुआ यूं कि Alexander की फिल्म पर रिसर्च करने के दौरान, एक यूजर को एक्टर के IMDb प्रोफाइल पर उनकी मजेदार तस्वीर मिली. फोटो में Alexander किसी इवेंट के लिए टक्सीडो और बो टाई पहने देखे जा सकते हैं. ऊपर का हाल तो ठीक है पर मजेदार बात तो यही है कि उन्होंने नीचे व्हाइट अंडरवियर के अलावा कुछ नहीं पहना है. बिना ट्राउजर की उनकी ये फोटो लोगों का ध्यान खींच रही है.
Chrissy Teigen ने बाथरूम से शेयर की न्यूड सेल्फी, फोटो में दिखाई टैनिंग
Looked up the cast of The Northman on IMDB and that is quite the profile picture for Alexander Skarsgård! pic.twitter.com/Zn3ZAKi3Dy
फोटो पर लोगों का रिएक्शन
इस फोटो को यूजर ने शेयर कर लिखा- 'The Northman के कास्ट के बारे में IMDB पर देखा और उसमें Alexander Skarsgård की प्रोफाइल फोटो थी ये.' एक्टर की इस ट्राउजरलेस फोटो पर कई लोगों ने रिएक्ट दिया है. एक यूजर ने लिखा- 'OMG, मैंने इसके पीछे का इंटरव्यू सुना है, उन्होंने Zac Efron को पीछे छोड़ने के लिए ऐसा किया है.' एक ने लिखा- 'उनके शानदार पैर और शानदार ह्यूमर को दर्शाता है.'
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.