IMD Alert: 2-3 दिन धूल भरी आंधी से रहे परेशान, अब मौसम लेने जा रहा ये करवट
Zee News
उत्तर भारत के कई इलाकों में अगले कुछ दिन बारिश देखने को मिल सकती है. भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को अलर्ट जारी करते हुए पर्वतीय और मैदानी इलाकों में हल्की से तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.
नई दिल्ली: उत्तर भारत (North India) के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में 5 से 9 अप्रैल के बीच बारिश (Rain) की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को अलर्ट जारी करते हुए अगले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की बात कही है. IMD ने कहा, '6 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. इसके चलते जम्मू (Jammu), कश्मीर (Kashmir), लद्दाख (Ladakh), गिलगित (Gilgit), बाल्टिस्तान (Baltistan), मुजफ्फराबाद (Muzaffarabad) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 5-7 अप्रैल के दौरान बूंदाबांदी से लेकर जोरदार बारिश और बर्फबारी की संभावना है.More Related News