IMD Alert: शनिवार को फिर करवट लेगा मौसम, Delhi-NCR समेत यहां होगी बहुत तेज बारिश
Zee News
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम के करवट लेने और बहुत तेज बारिश होने के संकेत दिए हैं. कुछ जगहों पर ये बारिश 20 जुलाई तक जारी की जा सकती है.
नई दिल्ली: मुंबई (Mumbai) और इसके उपनगरों में शुक्रवार सुबह से भारी बारिश के कारण मीठी नदी में जलस्तर बढ़ जाने से शहर के कुर्ला इलाके से करीब 250 निवासियों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया. वहीं उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्र के कई इलाकों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के फिर से सक्रिय होने के बावजूद बारिश नहीं होने से तापमान सामान्य से ज्यादा बना हुआ है. हालांकि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ कुछ जगह हल्की बारिश (Rain) हुई. वहीं हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि अगले 6 से 7 दिनों में उत्तरी क्षेत्र समेत देश के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है.More Related News