IMD Alert: तपती गर्मी से मिलेगी राहत, अगले 5 दिन यहां गरज के साथ बरसेंगे बादल
Zee News
IMD ने बारिश को लेकर नया अलर्ट जारी किया है. इसमें बताया गया है कि अगले 5 दिन कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश समेत दिल्ली NCR के भी कई इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिम भारत में करीब एक हफ्ते तक लू के प्रकोप के बाद शुक्रवार को तापमान में गिरावट देखी गई, लेकिन मानसून की स्थिति बेहतर नहीं होने से हाई ह्यूमिडिटी के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दिल्ली (Delhi), पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP), पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) और राजस्थान (Rajasthan) में अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. वहीं राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में शुक्रवार से ही हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होना शुरू हो गई है.More Related News