IMA चीफ की Ramdev को नसीहत- 'अपने बयान वापस लें, तभी रुकेगी कार्रवाई'
Zee News
आयुर्वेदा vs ऐलोपैथी को लेकर देश में टकराव की स्थिति बढ़ती जा रही है. इसी बीच IMA चीफ ने रामदेव को नसीहत देते हुए अपने बयान वापस लेने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा होने के बाद ही हम कार्रवाई बंद करने पर विचार करेंगे.
चेन्नई: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जे.ए. जयलाल (Johnrose Austin Jayalal) ने शुक्रवार को कहा कि अगर योग गुरु रामदेव (Ramdev) कोरोना वैक्सीनेशन और ऐलोपैथी (Allopathy) के खिलाफ अपने बयान वापस ले लेते हैं, तो संगठन उनके खिलाफ दर्ज पुलिस शिकायतों तथा उन्हें भेजे गए मानहानि के नोटिस को वापस लेने पर विचार करेगा. जयलाल ने कहा कि महामारी और इसके उपचार को लेकर आधुनिक चिकित्सा पद्धति पर निशाना साधकर रामदेव ने दरअसल सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, ‘रामदेव के खिलाफ हमारे मन में कुछ नहीं है. उनके बयान कोविड-19 के लिए टीकाकरण के खिलाफ हैं. हमें लगता है कि उनके बयान लोगों को भ्रम में डाल सकते हैं, उन्हें भटका सकते हैं. यह हमारे लिए बड़ी चिंता की बात है क्योंकि उनके अनेक अनुयायी हैं.’More Related News