IIT JEE Main Result: जेईई में टॉप करने वाले रुचिर ने बताया कैसे की तैयारी
Zee News
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि टॉप करने 18 छात्रों में दिल्ली से रुचिर बंसल और काव्या चोपड़ा शामिल हैं .
दिल्लीः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने जेईई मेंस परीक्षा के चारों चरण का परिणाम घोषित कर दिया है . चौथे चरण में 44 छात्रों ने शत प्रतिशत अंक हासिल किए हैं . वहीं चारों चरण में 18 छात्र जेईई मेंस परीक्षाओं में नंबर वन रैंक हासिल करने में कामयाब रहे हैं . टॉप करने वाले इन 18 छात्रों में से 2 छात्र दिल्ली रीजन के हैं . दिल्ली के रुचिर बंसल ने ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामनेशन में टॉप किया है . उन्होंने ने जेईई मेंस परीक्षा में 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं . रुचिर ने जेईई मेंस परीक्षा में 300 में 300 प्राप्त किए .
रुचिर ने बताया कैसे की तैयारी रुचिर के मुताबिक उन्होंने तैयारी करने के लिए एनसीईआरटी की किताबें पढ़ी हैं . पढ़ाई का शेड्यूल प्रतिदिन दस घंटे से अधिक का था . रुचिर अब जेईई एडवांस परीक्षा में भी टॉप करना चाहते हैं . वह आगे की पढ़ाई आईआईटी से करने की इच्छा रखते हैं . उनकी पहली पसंद आईआईटी दिल्ली है . रुचिर ने अपनी स्कूलिंग दिल्ली के प्रतिष्ठित संस्कृति स्कूल से की है . रुचिर के पिता आइआरएस अधिकारी और मां गृहिणी हैं .
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?