IDBI Bank Share: सरकार ने इस बैंक को बेचने का लिया फैसला, शेयर बना रॉकेट
AajTak
सरकार और एलआईसी औपचारिक तौर पर सितंबर के अंत में आईडीबीआई बैंक की हिस्सेदारी खरीदने के लिए बोलियां मंगाने का ऐलान करेंगे. 30 जून 2022 तक के उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से आईडीबीआई बैंक में सरकार की 45.48 फीसदी और एलआईसी की 49.24 फीसदी हिस्सेदारी है. इस तरह दोनों के पास मिलाकर आईडीबीआई बैंक की करीब 94 फीसदी हिस्सेदारी है.
केंद्र सरकार (Central Govt) और सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में कम से कम 51 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के प्रयास में हैं. इस संबंध में खबरें सामने आने के बाद से आईडीबीआई बैंक के शेयर (IDBI Bank Share Price) रॉकेट बने हुए हैं. खबर सामने आने के बाद आज गुरुवार के कारोबार में दोपहर के दौरान तो आईडीबीआई बैंक का शेयर बीएसई (BSE) पर 10 फीसदी से ज्यादा उछल गया.
एक खबर से बढ़े शेयरों के भाव
आईडीबीआई बैंक का शेयर आज बीएसई पर हल्की तेजी के साथ 40.65 रुपये पर खुला. इससे पहले बुधवार को यह 40.15 रुपये पर बंद हुआ था. कारोबार शुरू होने के बाद इसके शेयरों के भाव लगातार बढ़ने लगे. दोपहर तक बीएसई पर इसका भाव 10.09 फीसदी चढ़कर 44.20 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि दोहपर के बाद बाजार में आई बिकवाली का कुछ असर इस स्टॉक पर भी देखने को मिला. कारोबार समाप्त होने के बाद यह 7.35 फीसदी की तेजी के साथ 43.10 रुपये पर बंद हुआ.
7 गुना से ज्यादा बढ़ा ट्रेड वॉल्यूम
बीएसई पर आज इसके 65.83 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जिससे 28.43 करोड़ रुपये का टर्नओवर उत्पन्न हुआ. आज इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में 7.08 गुना की उछाल दर्ज की गई. फिलहाल आईडीबीआई बैंक का मार्केट कैप (IDBI Bank MCap) बढ़कर 46,342.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछले एक साल के दौरान इस शेयरों के भाव में 15 फीसदी की तेजी आई है. हालांकि इस साल की शुरुआत से अब तक का रिकॉर्ड देखें तो यह स्टॉक अभी भी घाटे में है. इसका 52-वीक हाई लेवल 65.25 रुपये और 52-वीक लो लेवल 30.50 रुपये है.
सरकार और एलआईसी का इतना हिस्सा
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.