ICC के टी-20 वर्ल्ड कप में होगा महामुकाबला, एक ही ग्रुप में होंगे भारत और पाकिस्तान
Zee News
IND vs PAK Cricket Match: सुपर-12 स्टेज के लिए टूर्नामेंट में दो ग्रुप बनाए गए हैं, जिसमें भारत और पाकिस्तान ग्रुप-2 में हैं. इन दोनों के अलावा इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान भी होंगे.
दुबई: आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ गई है. आईसीसी (ICC) की तरफ से यूनाइटेड अरब अमीरात में होने वाले आलमी कप के लिए सभी टीमों के ग्रुप का ऐलान कर दिया गया है. इस आलमी कब में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, इसका मतलब है कि लीग मरहले में ही भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने के लिए मिलेगा. सुपर-12 स्टेज के लिए टूर्नामेंट में दो ग्रुप बनाए गए हैं, जिसमें भारत और पाकिस्तान ग्रुप-2 में हैं. इन दोनों के अलावा इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान भी होंगे. वहीं मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज ग्रुप-1 में है. उसके साथ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमें हैं.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?