I.N.D.I.A के लिए गले की फांस बने 'राम मंदिर' पर दिए इन नेताओं के बयान!
Zee News
Controversial Statements on Ram Mandir: भगवान राम और राम मंदिर को लेकर इन दिनों कई नेताओं ने विवादित बयान दिए हैं, जो इंडिया गठबंधन के लिए परेशानी बन गए हैं. इन नेताओं में स्वामी प्रसाद मौर्य और सैम पित्रोदा भी शामिल हैं.
नई दिल्ली: Controversial Statements on Ram Mandir: इसी महीने की 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होने जा रहा है. देशभर में इसको लेकर उत्साह है. सत्ताधारी पार्टी भाजपा इसे भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही. हिंदुत्व की पिच पर भाजपा का यह सबसे बड़ा मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है. इसी बीच विपक्षी दलों के लिए उनके अपने ही नेता परेशानी खड़ी कर रहे हैं. राम या राम मंदिर पर उनके द्वारा दिए जाने वाले बयान इंडिया गठबंधन को छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं. हाल का सबसे ताजा उदाहरण NCP (शरद गुट) के विधायक जितेंद्र आव्हाड का है. उन्होंने पहले तो राम को मांसाहारी बताया और बाद में अपने बयान पर माफी मांग ली.