Hyundai IPO: LIC का टूट जाएगा रिकॉर्ड? कार बनाने वाली ये कंपनी दिवाली तक कर सकती है बड़ा धमाका!
AajTak
Hyundai IPO Plan : LIC के नाम पर 21,000 करोड़ के इश्यू साइज के साथ अब तक देश के सबसे बड़े IPO का रिकॉर्ड दर्ज है, जबकि दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ पेटीएम (Paytm) का था, जो 18,300 करोड़ रुपये का था. अब एलआईसी से बड़ा आईपीओ हुंडई इंडिया का हो सकता है.
अब तक देश में सबसे बड़ा आईपीओ (India's Biggest IPO) लाने का रिकॉर्ड देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के नाम पर दर्ज है, लेकिन अब ये टूट सकता है. दरअसल, भारतीय ऑटो मोबाइल सेक्टर में बड़ा नाम रखने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई (Hyundai) ने बड़ा प्लान बनाया है. इसके तहत कंपनी इस साल दिवाली (Diwali 2024) तक अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती है, जिसका साइज एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) के आकार से भी बड़ा होगा.
भारतीय बाजार में 3 दशक से मौजूदगी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एंट्री लिए हुए हुंडई (Hyundai) की करीब तीन दशक से ज्यादा का समय बीत चुका है और अब साउथ कोरियन ऑटो कंपनी कथित तौर पर भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में लिस्ट होने का मन बना रही है. बिजनेस टुडे पर छपी ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी जो आईपीओ पेश करने का प्लान बना रही है, वह आकार में भारत का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है. यानी अब तक सबसे बड़े भारतीय आईपीओ का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली LIC का रिकॉर्ड भी टूट सकता है.
LIC से इतना बड़ा हो सकता है साइज गौरतलब है कि LIC के नाम पर 21,000 करोड़ के इश्यू साइज के साथ अब तक देश के सबसे बड़े IPO का रिकॉर्ड दर्ज है. रिपोर्ट की मानें तो कथित तौर पर बैंकरों ने हुंडई इंडिया कंपनी का मूल्य 22-28 अरब डॉलर आंका है. Hyundai Motors 39 अरब डॉलर के मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ साउथ कोरिया में लिस्टेड है. इसमें लोअर एस्टिमेट के हिसाब से हुंडई आईपीओ (Hyundai IPO) का साइज 3 बिलियन डॉलर से ज्यादा या करीब 27000 करोड़ रुपये के आस-पास होने का अनुमान जताया जा रहा है. इस आंकड़े के साथ Hyundai India का प्रस्तावित आईपीओ भारतीय शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ बन जाएगा.
Diwali पर लॉन्च की तैयारी! ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि हुंडई इंडिया के इस आईपीओ की कथित तौर पर भारत में लिस्टिंग दक्षिण कोरिया के 'वैल्यू-अप' कार्यक्रम का हिस्सा होगी. इसे इस साल दिवाली के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है. Hyundai India इस आईपीओ के तहत अपनी जिस हिस्सेदारी को बेचने का प्लान बना रही है, वो 15 फीसदी के आस-पास हो सकती है और इसका साइज 27,000 करोड़ रुपये के करीब हो सकता है. फिलहाल देश के सबसे बड़े आईपीओ की बात करें तो पहले नंबर पर 21,000 करोड़ इश्यू साइज के साथ एलआईसी और दूसरे नंबर पर 18,300 करोड़ रुपये के आईपीओ के साथ पेटीएम (Paytm) का नाम आता है.
भारतीय बाजार में बड़ी हिस्सेदारी हुंडई की कारों को भारत में खासा पसंद किया जाता है और यही कारण है कि इस साउथ कोरियन कंपनी की भारतीय इकाई हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motors India Ltd) फिलहाल सेल्स के हिसाब से इंडियन मार्केट में दूसरे नंबर पर है, जबकि मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) पहले पायदान पर है. भारतीय बाजार में हिस्सेदारी की बात करें तो हुंडई की करीब 15 फीसदी हिस्सेदारी है.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...