Hunarbaaz Winner: बिहार के Akash Singh बने हुनरबाज के विनर, मिली चमचमाती ट्रॉफी और 15 लाख रुपये
AajTak
टीवी के पॉपुलर शो हुनरबाज को अपना विनर मिल गया है. बिहार के आकाश सिंह ने शो के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है. आकाश को ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये का इनाम भी मिला है. वे शो जीतकर काफी खुश हैं.
Hunarbaaz Winner Akash Singh: टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो हुनरबाज-देश की शान को अपना विनर मिल गया है. हुनरबाज शो के पहले सीजन के विनर बिहार के आकाश सिंह बने हैं. आकाश को शानदार ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली है. इतने बड़े शो के विनर का खिताब अपने नाम करने पर आकाश सुपर हैप्पी और एक्साइटेड हैं.
आकाश ने ट्रॉफी के साथ जीते लोगों के दिल
शो की ट्रॉफी आकाश ने अपने टैलेंट के दम पर अपने नाम कर ली है. आकाश ने शो में पहले दिन ही अपनी परफॉर्मेंस से बता दिया था कि उनमें टैलेंट और हुनर का खजाना भरा है. आकाश की परफॉर्मेंस देखकर और उनके स्ट्रगल की कहानी सुनकर परिणीति चोपड़ा शो में कई बार इमोशनल दिखीं.
आकाश ने अपनी परफॉर्मेंस और टैलेंट के साथ अपनी ईमानदारी और सादगी से भी हर किसी का दिल जीत लिया और अब आकाश शो के विनर बन गए हैं. आकाश के लिए ये जीत किसी खूबसूरत सपने के सच होने से कम नहीं है. वहीं, मुंबई के नाला सोपारा के डांस ग्रुप यो हाईनेस शो के फर्स्ट रनर अप रहे.
Bharti Singh ने Neetu Kapoor को गिफ्ट किया प्रेशर कुकर, बोलीं- बहूरानी Alia Bhatt के लिए
Baba Siddique iftar party: बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सितारों का मेला, शाहरुख-सलमान-हरनाज भी पहुंचे
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.