Hunarbaaz: कंटेस्टेंट की बांसुरी की धुन पर Madhuri Dixit के थिरके कदम, नजाकत भरी अदाएं देख खुशी से झूम उठीं परिणीति चोपड़ा
AajTak
माधुरी दीक्षित ने अपनी अपकमिंग डेब्यू सीरीस 'द फेम गेम' को प्रमोट करने के लिए हुनरबाज शो में शिरकत की. माधुरी किसी शो में जाएं और अपने डांसिंग का जलवा ना बिखेरें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. एक्ट्रेस ने शो में अपने क्लासिकल डांस मूव्स से एक बार फिर लोगों को वाह...कहने पर मजबूर कर दिया.
'धक-धक' गर्ल माधुरी दीक्षित के डांस, अदाओं और नजाकत भरे अंदाज का पूरा देश कायल है. माधुरी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ अपने डांस से भी फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. अब रियलिटी शो हुनरबाज के मंच पर माधुरी दीक्षित एक बार फिर अपने डांस से फैंस को मदहोश करती हुई नजर आईं.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.