
Humshakals करने पर शर्मिंदा Saif Ali Khan, कहा- 'साजिद ये तुमने क्या किया'
AajTak
सैफ अली खान एक उम्दा कलाकारों में माने जाते हैं. अपने रोल को बखूबी निभाना और कैरेक्टर में ढल जाने के लिए सैफ हमेशा ही तारीफ के हकदार रहते हैं. लेकिन हर एक्टर के जीवन की कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिनका जिक्र तक करने से वो बचना चाहता है. सैफ ने भी एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया.
बॉलीवुड एक्टर्स अकसर ही अपने रोल और कैरेक्टर्स के साथ एक्सपेरीमेंट्स करते रहते हैं. कभी-कभी तो ये नए अनुभव उन्हें ऊंचाइयों पर ले जाते हैं, लेकिन कभी-कभी यही एक्सपेरीमेंट्स उनकी शर्मिंदगी का भी सबब बन जाते हैं. एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के नवाबी एक्टर सैफ अली खान ने अपने ऐसे ही एक कैरेक्टर के बारे में बात की. सैफ ने बताया कि वो अपनी फिल्म हमशक्ल्स पर आज भी शर्मिंदा हैं.
सैफ अली खान को है अफसोस 2014 में बनी हमशक्ल्स को साजिद खान ने डायरेक्ट किया था. सैफ अली खान, रितेश देशमुख, राम कपूर, तमन्ना भाटिया, ईशा गुप्ता और बिपाशा बसु स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह लुढ़की थी. इस फिल्म पर कई मीम्स बने थे, लोगों इसे सिरे से खारिज किया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस डिजास्टर घोषित किया गया था. कई फिल्म ट्रेडर्स ने हमशक्ल्स को दशकों में सबसे खराब फिल्म भी कहा. अब यह फिल्म फिर से एक बार से लाइमलाइट में आ गई है. बॉलीवुड एक्टर सैफ ने एक खास सेगमेंट के बारे में बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि क्यों उन्हें इस फिल्म को करने पर उन्हे आज भी शर्मिंदगी है.
Monalisa Bikini Photos: तपती गर्मी में पूल किनारे मोनालिसा, बिकिनी में हाई किया टेम्प्रेचर, PHOTOS
साजिद खान को ठहराया जिम्मेदार सैफ अली खान ने इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि 'यह मेरे लाइफ की सबसे खराब फिल्म है. हमने लड़कियों का गेट-अप लिया था. और हम लोग एक दूसरे के साइज औप बॉडी पार्ट्स पर डिस्कशन कर रहे थे. रितेश देशमुख से हुई बातचीत को भी सैफ ने इंटरव्यू में बताया कि हम दोनों अपने-अपने गेट को कितना सिडक्टिव मान रहे थे. आगे सैफ ने शर्मिंदगी जताते हुए कहा- 'साजिद ये तुमने क्या किया'.
सैफ के बेटे Ibrahim Ali Khan का करियर संवारेंगे करण जौहर, इस फिल्म से करेंगे बॉलीवुड में लॉन्च!
आपको बता दें कि जब हमशक्ल्स रिलीज हुई थी, उस दौरान भी सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, इस फिल्म की कोई स्क्रिप्ट नही थी, सब साजिद के दिमाग में था. सैफ के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इस समय उनके बैग में आदिपुरुष जैसी मेगा बजट फिल्म है, जिसमें उनके साथ प्रभास और कृति सेनन भी नजर आएंगे. वहीं एक्टर फिल्म विक्रम वेधा में भी नजर आएंगे.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.