Hum Do Hamare Do Review: ड्रामा है, रोमांस है, कॉमेडी है, मगर Rajkummar-Kriti की फिल्म में है कुछ मिसिंग!
AajTak
किसी फिल्म में अगर ड्रामा भरपूर हो, कॉमेडी भी हो, रोमांस भी हो मगर फिल्म देखने के बाद ऐसा लगे कि यार, कहीं कुछ कमी रह गई, तो मतलब समझ लेना चाहिए कि बात बन नहीं पाई. फिल्म हम दो हमारे दो में सब कुछ है, मगर सब छूटा-छूटा सा लगता है. दिग्गज अभिनेताओं से सजी फिल्म, दो घंटे से ज्यादा लंबी फिल्म, मगर फिर भी सब कुछ होते हुए भी क्या मिसिंग रह गया आइये उस पर बात करते हैं.
बॉलीवुड की खासियत रही है ड्रामा मूवीज. हिंदी ऑडियंस को ड्रामा जमकर पसंद आता है. हिंदी फिल्मों में स्वाभाविक तौर पर इतना ड्रामा तो होता ही है कि जब हैपी एंडिंग के बाद मूवी खत्म हो तो फिल्म का शोरगुल दर्शकों के दिमाग में कुछ देर तक घूमता रहे. उसका जिक्र हो. उसपर बात करने का मन करे. मगर किसी फिल्म में अगर ड्रामा भरपूर हो, कॉमेडी भी हो, रोमांस भी हो मगर फिल्म देखने के बाद ऐसा लगे कि यार, कहीं कुछ कमी रह गई, तो मतलब समझ लेना चाहिए कि बात बन नहीं पाई. फिल्म हम दो हमारे दो में सब कुछ है, मगर सब छूटा-छूटा सा लगता है. दिग्गज अभिनेताओं से सजी फिल्म, दो घंटे से ज्यादा लंबी फिल्म, मगर फिर भी सब कुछ होते हुए भी क्या मिसिंग रह गया आइये उस पर बात करते हैं.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.